ईरान ने कहा है कि जेनेवा समझौते के बारे में वाइट हाउस ने जो बयान जारी किया है वह समझौते के मसौदे के कुछ बिंदुओं से विरोधाभास रखता है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरज़िया अफ़ख़म ने मंगलवार को कहा कि वाइट हाउस से जो फ़ैक्ट शीट जारी की गई है और जिन्हें कुछ संचार माध्यमों ने समझौते के मसौदे का नाम देकर प्रकाशित किया है वह समझौते से विरोधाभास रखता है। प्रवक्ता ने कहा कि जिस मसौदे पर दोनों पक्षों की लंबी सघन वार्ता के बाद सहमति बनी है उसके हर एक शब्द को बहुत सावधानी और सोच विचार के साथ चुना गया है। प्रवक्ता ने कहा कि यह चार पृष्ठों का मसौदा है और इसके हर शब्द पर बहस हुई है। उन्होंने कहा कि फ़ैक्ट शीट के नाम से जो बयान जारी किया है वह समझौते के मसौदे एकपक्षीय दृष्टिकोण है।