करज़ई ने की नैटो आक्रमण की कड़ी निन्दा

Rate this item
(0 votes)

करज़ई ने की नैटो आक्रमण की कड़ी निन्दाअफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने हेलमन्द में हुए नाटो के आक्रमण की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि अमरीका जब तक इस प्रकार के आक्रमण बंद नहीं करता तबतक उसके साथ किसी भी द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए जाएँगे। हेलमंद प्रांत में किये गए आक्रमण इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए करजई ने कहा कि जब तक अमरीका इस तरह की क्रूरता बन्द नहीं करेगा तब तक उसके साथ किसी तरह के समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए जाएंगे। अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा कि अमरीकी सैनिकों द्वारा घरों पर हमला करने की यह घटना दर्शाती है कि अमरीका की दृष्टि में अफ़गानियों की जान की कोई क़ीमत नहीं है। अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से इस सप्ताह माग की गई थी कि समझौते से पहले अमरीका को यह गारण्टी देनी होगी कि विदेशी सैनिक अफ़गानी घरों पर हमला नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने गुआन्नातामो जेल में बन्द अफ़गानी नागरिकों को छोड़ने की भी शर्त रखी है। वर्ष 2014 के बाद भी अफ़गानिस्तान में बने रहने के लिए अमेरिका और अफ़गानिस्तान के बीच होने वाले सुरक्षा समझौते पर पहले ही संकट के बादल मँडरा रहे हैं। अमेरिका जल्द से जल्द इस समझौते पर हस्ताक्षर चाहता है। इस बीच इस ताज़ा हमले ने समझौते के लिए स्थिति को और ख़राब कर दिए हैं।

Read 1228 times