रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सीरिया संकट पर आयोजित होने जा रहे जेनेवा-2 सम्मेलन में ईरान की उपस्थिति आवश्यक है।
रूसी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि मास्को का मानना है कि क्षेत्र के प्रभावशाली देशों को जिनमें ईरान शामिल है, जेनेवा-2 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का न्योता दिया जाना चाहिए।
ज्ञात रहे कि गत 25 नवम्बर को संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने घोषणा की थी कि जेनेवा-2 सम्मेलन 22 जनवरी 2014 को आयोजित होगा। गत 5 दिसम्बर को बान की मून ने कहा कि जेनेवा-2 सम्मेलन में ईरान की उपस्थिति आवश्यक है क्योंकि ईरान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।