पाकिस्तान ने कहा है कि वह पड़ोसी देश ईरान से गैस के आयात के लिए पाइपलाइन बिछाने की परियोजना पर तेज़ी से काम करेगा।
मंगलवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से जारी होने वाले बयान में कहा गया कि पाकिस्तान और ईरान के पेट्रोलियम मंत्रियों ने सोमवार को तेहरान में एक मुलाक़ात में गैस पाइपलाइन परियोजना पर बातचीत की है जो विलंब का शिकार है। बयान के अनुसार दोनों देशों ने इस परियोजना पर तेज़ी से काम करने का निर्णय किया है और इससे संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए फ्रेमवर्क तैयार किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के विशेषज्ञ शीघ्र ही मुलाक़ात करने वाले हैं।
गैस पाइपलाइन परियोजना के तहत पाकिस्तान को अपनी सीमा के भीतर पाइपलाइन बिछाने का काम दिसम्बर 2014 तक पूरा कर लेना है किंतु इसमें कई बार विलंब हो चुका है। यदि पाकिस्तान निर्धारित समयसीमा के भीतर अपने हिस्से की पाइपलाइन बिछाने में असमर्थ रहता है तो उसे जुर्माना अदा करना होगा जो प्रतिदिन लाखों डालर की रक़म है। पाकिस्तान को अपनी सीमा के भीतर 780 किलोमीटर पाइपलाइन बिछानी है ईरान अपने हिस्से की पाइपलाइन बहुत पहले बिछा चुका है।