सांस्कृति आक्रमण से मुक़ाबले पर वरिष्ठ नेता का बल

Rate this item
(0 votes)

सांस्कृति आक्रमण से मुक़ाबले पर वरिष्ठ नेता का बल

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने सांस्कृतिक आक्रमण के मुक़ाबले के लिए गंभीर प्रयासों पर बल दिया है।

आयतुल्लाह हिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने आज ईरान की सांस्कृतिक परिषद के प्रमुख और सदस्यों को संबोधित करते हुए ईरानी राष्ट्र के विचारों और दृष्टिकोणों को निर्धारित लक्ष्य के अंतर्गत प्रभावित करने वाली इन्टरनेट पर मौजूद सैकड़ों आडियो और विडियो तथा विभिन्न सामग्रियों से मुक़ाबले के लिए गंभीर प्रयासों को सांस्कृतिक आक्रमण के विरुद्ध तत्वदर्शी क़दम बताया। उन्होंने सांस्कृतिक व मार्गदर्शन मंत्रालय और ईरान की टीवी संस्था को सांस्कृतिक आक्रमण पर मुक़ाबले पर बल दिया और कहा कि पुस्तकों का लिखना, प्रकाशन, अनुवाद और उत्पादन की उच्च क्षमताओं को प्रयोग करते हुए रोचक फ़िल्मों, लाभदायक कमप्यूटर गेमस, मंनोरंजन की वस्तुओं व खिलौना के उत्पादन के लिए व्यवहारिक कार्यवाही किये जाएं। इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सांस्कृतिक आक्रमण के नवीन तत्वों की पहचान, उनके ईरान में प्रविष्ट होने से पूर्व आवश्यक है और आक्रमणकारी संस्कृति व सभ्यता के सामने रक्षात्मक व्यवहार अपनाना सबसे अधिक बुरा और हानिकारक है।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने विश्वविद्यालयों और शोध केन्द्रों में वैज्ञानिक क्षेत्रों में निरंतर प्रगति पर बल देते हुए कहा कि हम कर सकते हैं नामक वास्तविकता ईरानी युवाओं की आत्मा में निहित है और यह एक ऐसी वास्तविकता है जिसे वैज्ञानिक चोटियों पर पहुंचने, मुख्य स्रोतों की ओर पलटने और नवीन इस्लामी सभ्यता की प्राप्ति के लिए प्रयोग किया जाना चाहिए। इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कहा कि विश्व विद्यालयों को किसी भी क़ीमत पर राजनैतिक हथकंडों का केन्द्र नहीं बनना चाहिए क्योंकि इससे वैज्ञानिक प्रगति में रुकावट उत्पन्न होती है।

वरिष्ठ नेता ने फ़ारसी भाषा से निश्चेतना और इस भाषा के विरुद्ध षड्यंत्रों और आक्रमणों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उच्च सांस्कृतिक परिषद को फ़ारसी जैसी सूक्ष्म और सुन्दर भाषा को कमज़ोर बनाने और उसके विरुद्ध किए जाने वाले प्रयासों का बुद्धिमत्तापूर्ण मुक़ाबला करने के साथ उसके प्रसार और उसकी सुदृढ़ता के गंभीर प्रयास किए जाने चाहिए। इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उच्च सांस्कृतिक परिषद को प्रतिदिन के मामले जैसे तलाक़, वित्तीय भ्रष्टाचार और अपराधों के मूल कारणों और उनके हल के लिए भी ध्यान देना चाहिए।

Read 1162 times