इस्लामी रिपब्लिक ईरान के विदेशमंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ नें कहा है कि इमाम मूसा सद्र की स्थिति का पता लगाने के लिये एक विशेष प्रतिनिधि की नियुक्ति ज़रूरी है। मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ नें आज तेहरान में इमाम मूसा सद्र के घर वालों से मुलाक़ात करते हुए यह बात कही। इस मुलाक़ात में इमाम मूसा सद्र के घर वालों नें इमाम मूसा सद्र के बारे में किये जाने वाले प्रयासों की रिपोर्ट पेश की।
मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ नें कहा कि इमाम मूसा सद्र के बारे में विदेश मंत्रालय भी अपनी कोशिशे कर रहा है और इस मामले के अन्त तक पहुँचने के लिये एक प्रतिनिधि की नियुक्ति की जाएगी।
स्पष्ट रहे कि लेबनान में शिया मुसलमानों के प्रिय नेता इमाम मूसा सद्र 1978 में लीबिया गए थे जिसके बाद उनका कोई पता नहीं चल सका। इमाम मूसा सद्र लीबिया के पूर्व डिक्टेटर की दावत पर लीबिया गए थे।