अफ़ग़ानिस्तान पर अमरीकी ड्रोन, आक्रमण सत्ताईस हताहत

Rate this item
(0 votes)

अफ़ग़ानिस्तान पर अमरीकी ड्रोन, आक्रमण सत्ताईस हताहतदक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान पर होने वाले अमरीका के ड्रोन आक्रमण में कम से कम सत्ताईस लोग हताहत और कई अन्य घायल हो गए।

प्रेस टीवी के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी ड्रोन हमले ऐसी स्थिति में जारी हैं कि अफ़ग़ान सरकार और जनता ने बारंबार इन हमलों को बंद किए जाने की मांग है क्योंकि इनमें अधिकतर आम नागरिक मारे जाते हैं। अमरीका यह दावा करता है कि यह आक्रमण, तालेबान और अलक़ाएदा के चरमपंथियों विरुद्ध किए जाते हैं। अमरीका की ओर से अफ़ग़ानिस्तान के वरदक, कुनड़, नूरिस्तान और ज़ाबुल जैसे विभिन्न क्षेत्रों के आवासीय स्थानों पर हमले किए जाते रहे हैं। दूसरी ओर अफ़ग़ानिस्तान के हिलमंद प्रांत में एक पुलिस चौकी पर तालेबान गुट के हमले में एक व्यक्ति मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए। उधर नैटो ने एक बयान जारी करके कहा है कि दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में उसका एक सैनिक मारा गया है। नैटो ने अपने इस बयान में सैनिक की नागरिकता की ओर संकेत नहीं किया है किंतु दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में अधिक तर अंग्रेज़ सैनिक तैनात हैं।

Read 1212 times