इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी मालेकी ने कहा है कि सुरक्षा बलों ने उन आतंकवादियों को धर दबोचा है जिन्होंने इराक़ में गैस परियोजना पर काम करने वाले ईरानी व इराक़ी इंजीनियरों की हत्या की थी।
मंगलवार को बग़दाद में ईरान के विदेश उपमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान से मुलाक़ात में प्रधानमंत्री नूरी मालेकी ने कहा कि हम आतंकवादियों को इराक़ के आर्थिक एवं मूल प्रतिष्ठानों से संबंधित विकास को बाधित करने की अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने ईरान के साथ अपने देश के द्विपक्षीय संबंधों के और अधिक विस्तार पर बल दिया और कहा कि मध्यपूर्व में शांति की स्थापना के लिए क्षेत्रीय देशों का सामूहिक प्रयास आवश्यक है। मुलाक़ात में ईरान के विदेश उपमंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि इराक़ के साथ ईरान के रणनैतिक संबंध जारी रहेंगे।
ज्ञात रहे कि गत 13 दिसम्बर को इराक़ के बलदरूज़ नगर के निकट चरमपंथियों ने हमला किया था जिसमें 15 ईरानी और 3 इराक़ी इंजीनिया मारे गए जबकि पांच ईरानी और तीन इराक़ी इंजीनियर घयल हो गए।