पूतिन ने प्रकट की गहरी संवेदना

Rate this item
(0 votes)

पूतिन ने प्रकट की गहरी संवेदनारूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पूतिन ने वोल्गोग्रेद में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की हैं व्लादीमीर पुतीन ने सभी घायलों से सहानुभूति जताते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है। रूस के गृह मंत्रालय की विज्ञप्ति में इस आतंकी हमले में मारे गए पुलिसकर्मी दमित्री माकोव्किन के परिवार और निकट सवंबन्धियों से संवेदना दर्शाते हुए कहा गया है कि दमित्री माकोव्किन ने अपना दायित्व निभाते हुए आम नागरिकों की रक्षा की और इस मार्ग में अपने प्राणों की आहुति दी। इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनके कौशलमय कदमों की बदौलत अधिक गंभीर परिणामों से बचा जा सका, अनेक लोगों की जान उनकी कार्रवाइयों की बदौलत बच गई। वोल्गोग्रेद पुलिस विभाग के सीनियर सार्जेंट दमित्री माकोव्किन ने संदिग्ध आतंकी महिला को तब देखा जब वह स्टेशन के प्रवेश द्वार से थोड़ी दूर थी। उनका ध्यान इस बात की ओर गया कि वह सहमी-सहमी सी इधर-उधर देख रही है। इस संदिग्ध महिला का रास्ता काटते हुए वे आगे बढ़े ताकि उसके पहचानपत्र की जाँच कर सकें। वे उससे कुछ ही कदम दूर थे कि जब विस्फोट हुआ जिसमें उनकी मृत्यु हो गई। ज्ञात रहे कि रविवार को रूस के वेल्दोग्रेद नगर में एक महिला आत्मघाती आक्रमणकारी ने स्टेशन पर स्वयं को विस्फोटक पदार्थ से उड़ा दिया जिसके परिणाम स्वरूप कम से कम 18 लोग मारे गए और 40 अन्य घायल हो गए।

Read 1167 times