सीरियाई सरकार ने राजधानी दमिश्क़ के निकट एक औद्योगिक शहर में सेना और आतंकवादियों के बीच लड़ाई में फंसे 5 हज़ार नागरिकों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
समाचार एजेंसी सना ने सीरिया के सामाजिक मामलों के मंत्री किंदा अल-शम्मात के हवाले से ख़बर दी है कि रविवार को अदरा शहर से पांच हज़ार लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गाय है।
शम्मात ने बताया कि उनके मंत्रालय ने मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए इलाक़े में सहायता केन्द्रों की स्थापना की है।
इस बीच रविवार को पूर्वी प्रांत दैरुज्ज़ोर में सीरियाई सेना और अल-क़ायदा से संबंधित आतंकवादी समूहों के बीच लड़ाई में 19 आतंकवादी ढेर हो गए हैं।