ट्रेन की बोगी में आग लगने की यह तस्वीर (फ़ाइल फ़ोटो)
मुंबई-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से 9 व्यक्ति मारे गए।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना महाराष्ट्र के थाने ज़िले के दहानू क़स्बे के निकट बुधवार तड़के घटी जब इस चलती हुयी ट्रेन में आग लग गयी।
मरने वालों में 1 महिला, 4 पुरुष हैं जबकि रिपोर्ट मिलने के समय बाक़ी मृतकों की पहचान नहीं हो पायी थी।
समझा जाता है कि बुधवार तड़के लगभग 2.30 पर आग एक डिब्बे में लगी और फिर दो दूसरे डिब्बों में फैल गयी।
पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार लेवेल क्रॉसिंग के चौकीदार ने आग देखी और उसने गार्ड को सूचित किया। गार्ड ने ड्राइवर को सूचित किया और ट्रेन रुक गयी। इस प्रकार चौकीदार ने क़ाबिले तारीफ़ काम करके बड़ी तबाही को होने से रोक लिया।
आरंभिक सूचना के अनुसार गंतव्य की ओर तेज़ी से बढ़ रही ट्रेन की बोगी क्रमांक एस-3 में आग लगी और तेज़ी से बग़ल के दोनों डिब्बों में पहुंच गयी।
यूनियन रेलवे मंत्री मल्लिकार्जुन खारगे ने इस घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।