ईरान का नौसैनिक अभ्यास

Rate this item
(0 votes)

इस्लामी क्रांति संरक्षक बल सिपाहे पासदाराने इंक़ेलाब ने फ़ार्स खाड़ी क्षेत्र के दक्षिणी पार्स गैस फ़ील्ड में नौसैनिक अभ्यास आरंभ कर दिया है।

क़तर और ईरान की साझेदारी वाले क्षेत्र दक्षिणी पार्स गैस फ़ील्ड में मंगलवार 25 दिसम्बर को सैन्य अभ्यास आरंभ हुए हैं जो चार दिनों तक जारी रहेंगे। यह अभ्यास देश के विभिन्न भागों में हो रहे इस्लामी क्रान्ति संरक्षक बल के नियमित सैन्य अभ्यास का एक भाग हैं। इस्लामी क्रान्ति संरक्षक बल के एक कमांडर अलीरज़ा नासेरी ने बताया कि सैन्य अभ्यास का उद्देश्य संभावित ख़तरों का मुक़ाबला करने की क्षमता का मूल्यांकन करना है।

नौसैनिक अभ्यास पर इस्लामी क्रांति संरक्षक बल के वरिष्ठ कमांडरों की गहरी नज़र है।

दूसरी ओर ईरान की नौसेना के कमांडर रियर एडमिरल हबीबुल्लाह सैयारी ने भी कहा है कि ईरान की नौसेना विलायत-91 के नाम से अपना युद्ध अभ्यास हुरमुज़ जलडमरू मध्य के निकट आरंभ करेगी जो एक सप्ताह तक जारी रहेगा।

Read 1385 times