इस्लामी रिपबल्कि ईरान के विदेशमंत्री नें कहा है कि ईरान सीरिया के संकट
के हवाले से जेनेवा-2 बैठक में भाग लेने के लिये किसी तरह की पूर्व शर्त
स्वीकार नहीं करेगा। रिपोर्ट के अनुसार विदेशमंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़
नें आज तेहरान में सीरिया के उप विदेशमंत्री फ़ैसल मेक़दाद के साथ मुलाक़ात
में सीरिया के बारे में जेनेवा-2 समझौते में ईरान के ठोस व स्पष्ट रूख़ की
तरफ़ इशारा करते हुए ज़ोर देकर कहा कि सही से निमंत्रण दिये जाने की
स्थिति में ईरान सीरिया के संकट के हल में मदद के लिये जेनेवा-2 बैठक में
भाग ले सकता है। उन्होंने कहा कि सीरिया के संकट के हल में ईरान महत्वपूर्ण
रोल अदा कर सकता है और ईरान अपने उसूलों पर चलते हुए सीरिया के संकट को
समाप्त करने के लिये हर सम्भव प्रयास करेगा।