ईरान के विदेशमंत्री ने लेबनान की राजधानी बैरूत में हिज्बुल्लाह के महासचिव से भेंटवार्ता की है। अलआलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद जवाद ज़रीफ ने सोमवार को बैरूत में हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरूल्लाह से लेबनान और क्षेत्रीय परिवर्तनों के बारे में विचार विमर्श किया। इस भेंटवार्ता के बारे में अभी अधिक जानकारी प्राप्त नहीं है। विदेशमंत्री ने इसी प्रकार लेबनान के संसद सभापति नबी बेर्री के साथ भी भेंटवार्ता की और इमाम मूसा सद्र के भविष्य के बारे में चिंता ईरान और लेबनान की संयुक्त चिंता बताया और इमाम मूसा सद्र और उनके साथ लापता हुए लोगों के संबंध में प्रयास किये जाने पर बल दिया। मोहम्मद जवाद ज़रीफ इससे पहले सोमवार को ही लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल सुलैमान, प्रधानमंत्री तम्माम सलाम और विदेशमंत्री अदनान मंसूर के साथ भेंटवार्ता किये थे।