इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि तेहरान जैसे बड़े नगर और इसी प्रकार देश के संचालन में निष्ठापूर्ण प्रयास और लोगों की सेवा की भावना सर्वोपरि होनी चाहिए ताकि समस्याओं को दूर किया जा सके।
आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने सोमवार को तेहरान के महापौर, नगर परिषद के सदस्यों और नगरपालिका के अन्य अधिकारियों के साथ भेंट में, इस्लामी जीवन शैली को अस्तित्व में लाने हेतु तेहरान में निर्माण शैली और वास्तुकला पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि वायु प्रदूषण, यातायात और घनी जनसंख्या जैसी कुछ समस्याओं के बावजूद नगर की सफ़ाई, पार्कों के निर्माण, पेड़-पौधे लगाने, राजमार्गों और पुलों के निर्माण, मेट्रो के प्रसार तथा खेल-कूद के केंद्र बनाने के संबंध में तेहरान की नगरपालिका की सेवाएं पूर्ण रूप से वांछित और ध्यान योग्य हैं।