ईराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मालिकी नें कहा है कि उनकी सरकार एम के ओ आतंकवादियों को देश से निकालने की कोशिश कर रही है। नूरी अल मालिकी नें बग़दाद में संयुक्त राष्ट्र के जनरल सिक्रेट्री बान की मून के साथ संयुक्त प्रेस काँफ़्रेंस में कहा कि ईराक़ में एम के ओ की मौजूदगी से ईराक़ को बहुत से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से अपील की कि वह इस संगठन को ईराक़ से निकालने में सहयोग करे। नूरी अल मालिकी नें कहा कि एम के ओ को बाहर करने में हो रही देरी का ज़िमेमेदार संयुक्त राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि एम के ओ की उपस्थिति ईराक़ी क़ानूनों के ख़िलाफ़ है और ईराक़ी जनता एम के ओ के विरोध में है।