मुंबई में बोहरा पंथ के धर्मगुरू बुरहानुद्दीन के अंतिम दर्शन के लिए आने वाले उनके श्रद्धालुओं की भीड़ में भगदड़ मचने से आठ व्यक्ति हताहत और साठ घायल हो गए हैं।
स्थानीय समय के अनुसार रात सवा तीन बजे लगभग पचास हज़ार लोग अपने धर्मगुरू का अंतिम दर्शन करने के लिए मालाबार हिल्ज़ स्थित उनके आवास के पास पहुंच गए और पुलिस भीड़ को नियंत्रित न कर सकी जिसके बाद भगदड़ मच गई। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। भगदड़ के बाद पुलिस ने डॉक्टर बुरहानुद्दीन के घर के आस-पास गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। हालांकि बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्याक कहीं अधिक है किंतु पुलिस ने केवल 18 लोगों के मरने की पुष्टि की है। ज्ञात रहे कि 102 वर्ष की आयु में बुरहानुद्दीन का शुक्रवार को निधन हो गया था। उनकी अंतिम यात्रा शनिवार को निकलने वाली है।