अमरीका में पारदर्शी मुक़द्दमे की कोई आशा नहीं, स्नोडेन

Rate this item
(0 votes)

अमरीका में पारदर्शी मुक़द्दमे की कोई आशा नहीं, स्नोडेनअमरीकी इंटेलीजेन्स संस्था एनएसए के पूर्व कांट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन ने कहा है कि इस बात की कोई संभावना नहीं है कि अमरीका में उन पर पारदर्शी मुक़द्दमा चलाया जाए और उनका अमरीका वापस जाने का कोई इरादा नहीं है।

उन्होंने बताया कि जिस सौ साल पुराने क़ानून के अंतर्गत उनके विरुद्ध आरोप पत्र दाख़िल किया गया है उसमें जनहित के आधार पर आरोपी के पास अपने बचाव का कोई रास्ता नहीं है। इंटरनेट पर सवाल जवाब के एक सेशन में उन्होंने कहा कि एसा नहीं हो सकता कि मैं वापस जाऊं और किसी ज्यूरी के सामने अपना पक्ष रख सकूं। एडवर्ड स्नोडेन ने कहा कि निष्पक्ष मुक़द्दमे की संभावना का न होना उनके लिए विशेष रूप से परेशानी की बात है।

30 वर्षीय एडवर्ड स्नोडेन को रूस में अंतरिम शरण दी गई है। एडवर्ड स्नोडेन ने अमरीका की नेशनल इंटेलीजेन्स एजेंसी की गतिविधियों का भांडाफोड़ किया था जिसमें बताया गया था कि एजेंसी बड़े पैमाने पर अमरीका और विश्व के विभिन्न देशों में फ़ोन और इंटरनैट के माध्यम से कई देशों के नेताओं और आम लोगों लोगों की ग़ैर क़ानूनी निगरानी करती है। इस मामले के सामने आने के बाद कई देशों से अमरीका के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे।

Read 1178 times