इस्लामी रिपब्लिक ईरान और ग्रुप 5+1 के बीच ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर जेनेवा समझौते की रौशनी में बातचीत का अगला चरण न्यूयार्क में आयोजित होगा। ईरानी विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ नें ड्यूस सम्मेलन के संदर्भ में यूरोपीय यूनियन की विदेशी नीति और ग्रुप 5+1 की प्रमुख कैथ्रीन एश्टोन के साथ मुलाक़ात के बाद कहा है कि ईरान और ग्रुप 5+1 के बीच जेनेवा समझौते की रौशनी में बातचीत न्यूयार्क में जारी रहेंगे और सभी पक्ष इस बात के लिये ज़िम्मेदार हैं कि वह दोपक्षीय विश्वास को बनाए रखने के लिये जेनेवा समझौते को लागू करेंगे।
ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों को लिये है और ईरान परमाणु तकनीक के क्षेत्र में अपनी कोशिशों को जारी रखेगा और ईरान के परमाणु हथियार बनाने का ना कोई इरादा था और न भविष्य में होगा।