संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने ईरान और दक्षिणी कोरिया के संबंधों में विस्तार पर बल दिया है।
रविवार को तेहरान में उन्होंने अपने दक्षिणी कोरियाई समकक्ष से भेंट में यह बात कही। इस अवसर पर दक्षिण कोरिया के संसद सभापति ने कहा कि दक्षिण कोरिया और ईरान के संबंधों का इतिहास, पचास वर्ष पुराना है किन्तु हम दोनों देशों के बीच संबंधों के नये इतिहास के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि ईरान, मध्य पूर्व में एक महत्वपूर्ण देश है और हमारी तकनीकी दक्षता और ईरान के समृद्ध संसाधनों से दोनों देशों को आर्थिक लाभ पहुंचेगा। कांग चांग ही ने कहा कि नेशनल एसेंबली के स्पीकर के रूप में यह मेरा ईरान का पहला दौरा है और मैं ईरानी इतिहास और संस्कृति को निकट से देखना चाहता हूँ कि जिसके बारे में सुनता रहा हूँ। बैठक के दौरान ईरान के संसद सभापति अली लारीजानी ने भी ईरान और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त व्यापारिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों के विस्तार पर बल दिया। ज्ञात रहे कि दक्षिण कोरिया के संसद सभापति के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को तीन दिवसीय यात्रा पर तेहरान पहुंचा है। पिछले मार्च से ईरान का दौरा करने वाला यह दक्षिण कोरिया का पांचवां संसदीय प्रतिनिधिमंडल है।