इस्लामी रिपब्लिक ईरान के विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा है कि दुनिया के देशों की ओर से संयुक्त प्रयास करके आतंकवाद का प्रभावी ढंग से मुक़ाबला किया जा सकता है। श्रीमती मरज़िया अफ़ख़म ने आतंकवाद के विरूद्ध अभियान से संबन्धित सिक्योरिटी कॉउंसिल के प्रस्ताव को इस अभिशाप के विरूद्ध प्रभावी क़दम बताया। उन्होंने सिक्योरिटी कॉउंसिल के इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि आतंकवाद के विरूद्ध अभियान में समस्त देशों को दोहरे मानदंड से बचते हुए कार्यवाही करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस बारे में दोहरे मापदंडों के कारण ही विश्व के देश आतंकवाद का शिकार हुए हैं। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद के विषय पर विश्व समुदाय और संचार माध्यमों का ध्यान तथा सिक्योरिटी कॉउंसिल का क़दम एसा प्रभावशाली हथियार है जिससे इस अभिशाप का मुक़ाबला करने में बहुत सहायता मिलेगी।