अमरीका ने ईरान को पचपन करोड़ डॉलर की पहली क़िस्त अदा कर दी है।
उप विदेश मंत्री अब्बास इराक़ची ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह राशि, स्वीज़रलैंड में ईरान के खाते में डाल दी गई है और जेनेवा के परमाणु समझौते के आरंभिक क्रियान्वयन के लिए सभी आवश्यक क़दम उठाए जा चुके हैं। उन्होंने वियाना में ईरान तथा गुट पांच धन एक के बीच प्रस्तावित वार्ता के बारे में बताया कि इस चरण की वार्ता के लिए ईरान ने कोई नया प्रस्ताव नहीं रखा है क्योंकि ईरानी वार्ताकारों के सिद्धांत स्पष्ट हैं और वे ईरानी जनता के अधिकारों की रक्षा जैसे मूल सिद्धांत के आधार पर वार्ता कर रहे हैं। इराक़ची ने वियाना में ईरान व गुट पांच धन एक के बीच अंतिम चरण की वार्ता के विषयों के बारे में कहा कि इस वार्ता का उद्देश्य एक समग्र समाधान की प्राप्ति है और इसमें वे सभी विषय शामिल हैं जिनका जेनेवा समझौते में उल्लेख किया गया है। उन्होंने अमरीकी सेनेट के कुछ सदस्यों द्वारा ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने के प्रयासों के बारे में कहा कि किसी भी प्रकार का प्रतिबंध जेनेवा समझौते का उल्लंघन होगा और इससे अंतिम चरण की वार्ता भी रुक जाएगी।