आयतुल्लाह सीस्तानी को शांति का नोबेल पुरस्कार।

Rate this item
(0 votes)

आयतुल्लाह सीस्तानी को शांति का नोबेल पुरस्कार।

ईराक़ के जाने माने मरजए तक़लीद आयतुल्लाह सय्यद अली हुसैनी सीस्तानी को शांति के नोबेल पुरस्कार के लिये नामित किया गया है। ईराक़ के अल ज़मान अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार ईराक़ के एक संसद सदस्य अब्दुल हुसैन अल यासरी नें कहा है कि शांति के नोबेल पुरस्कार के लिये ईराक़ के प्रसिद्ध मरजए तक़लीद आयतुल्लाह सय्यद अली हुसैनी सीस्तानी के नाम का चुनाव, वास्तव में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उस सच्चाई को स्वीकार करना है कि शिया मुसलमान, हर तरह की हिंसा व अस्थिरता और आतंकवाद के ख़िलाफ़ हैं। ईराक़ के इस संसद सदस्य नें कहा कि शांति का नोबेल पुरस्कार, दुनिया का एक महत्वपूर्ण पुरस्कार है और इस पुरस्कार का हक़दार सिर्फ़ वही होता है जो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों की ज़िन्दगी में विशेष महत्व रखता हो। इस पुरस्कार के लिये ईराक़ के आयतुल्लाह सीस्तानी को चुना जाना इस बात का सुबूत है कि शिया मुसलमानों के नियम व तरीक़े वास्तविक इस्लाम के नियम व उसूल हैं जो शिया मुसलमानों तक सीमित नहीं हैं।

Read 1195 times