इस्लामिक रिपब्लिक ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह ख़ामेनाई नें कहा है कि ईरानी जनता नें 22 बहमन (11 फ़रवरी) को इस्लामी इन्क़ेलाब की सालगिरह के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूसों में भाग लेकर अमरीकी की बदतमीज़ी, साम्राज्यवाद और गुस्ताख़ी का भरपूर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ईरानी राष्ट्र नें इस दिन ऐलान किया कि वह अमरीका की ज़ोर ज़बरदस्ती और मनमानी के आगे किसी भी स्थिति में घुटने नहीं टेकेगा। सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली ख़ामेनई ने आज हज़ारों लोगों को सम्बोधित करते हुए 22 बहमन के जुलूसों में जोश के साथ भाग लेने पर ईरानी जनता का शुक्रिया अदा किया।
सुप्रीम लीडर नें कहा कि विशेषज्ञों की रिपोर्टों के अनुसार इस साल के जुलूसों में पिछले साल के जुलूसों के मुक़ाबले जनता नें ज़्यादा बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया है और यह इस बात का सूचक है कि इस्लामी इन्क़ेलाब की सालगिरह का जश्न, स्वयं इन्क़ेलाब की तरह बेमिसाल है।