ज़ायोनी राष्ट्र के ख़तरे पर हिज़बुल्लाह लेबनान की चेतावनी।

Rate this item
(0 votes)

ज़ायोनी राष्ट्र के ख़तरे पर हिज़बुल्लाह लेबनान की चेतावनी।

हिज़बुल्लाह लेबनान के जनरल सिक्रेट्री सय्यद हसन नसरुल्लाह नें अत्याचारी ज़ायोनी सरकार को लेबनान व फ़िलिस्तीन के लिये एक बड़ा ख़तरा बताते हुए कहा कि सभी इस्लामी देश इस समय अपने कामों में सक्रिय हैं और उन्होंने ज़ायोनी राष्ट्र के ख़तरे को भुला रखा है।

सय्यद हसन नसरुल्लाह नें बैरूत में शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, क्षेत्र के इस्लामी देशों की वर्तमान स्थिति को प्रतिरोध के परिणाम स्वरूप हासिल होने वाली सभी सफलताओं के बाद अमरीका व अत्याचारी ज़ायोनी सरकार की ख़्वाहिश का परिणाम बताया और ज़ोर देकर कहा कि अमरीका व ज़ायोनी सरकार की सबसे बड़ी ख़्वाहिश ही यह रही है कि अत्याचारी ज़ायोनी राष्ट्र के ख़िलाफ़ जद्दोजहेद का मामला इस्लामी देशों की नज़र से दूर हो जाए। उन्होंने इस बात पर यक़ीन दिलाया की हक़ के रास्ते में किया जाने वाला आंदोलन व मुहिम कभी हार नहीं सकती है बल्कि इसमें थोड़ा समय लग सकता है।

Read 1147 times