अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति पद छह उम्मीदवारों की चुनावी परिणाम पर आपत्ति

Rate this item
(0 votes)

अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति पद छह उम्मीदवारों की चुनावी परिणाम पर आपत्तिइस तस्वीर में अफ़ग़ानिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त अहमद यूसुफ़ नूरिस्तानी काबुल में 13 अप्रैल को प्रेस कांफ़्रेंस को संबोधित करते हुए।

अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति पद के छह उम्मीदवारों ने आरंभिक नतीजे को मानने से इंकार कर दिया है जिसमें पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह को बढ़त हासिल है।

रविवार को अफ़ग़ानिस्तान के चुनाव आयोग ने घोषणा की कि दस प्रतिशत गिने गए मतों के आधार पर डाक्टर अब्दुल्लाह इक्तालीस दश्मलव नौ प्रतिशत के साथ सबसे आगे हैं और उनके बाद दूसरे स्थान पर अशरफ़ ग़नी है जिन्हें सैंतीस दशमलव छह प्रतिशत मत मिले हैं और ज़लमई रूसल नौ दश्मलव आठ प्रतिशत मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

अफ़ग़ानिस्तान के चुनाव आयोग ने कहा है कि आने वाले दिनों में मतगणना से सबसे आगे रहने वाला प्रत्याशी बदल सकता है।

इस घोषणा के बाद छह उम्मीदवारों ने नतीजे को मानने से इंकार कर दिया और मतदान में धांधली के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की

Read 1110 times