अमरीका के ख़िलाफ़ आधिकारिक तंत्र का सहारा लिया गया हैः अफ़्ख़म

Rate this item
(0 votes)

अमरीका के ख़िलाफ़ आधिकारिक तंत्र का सहारा लिया गया हैः अफ़्ख़मईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ में देश के नए नियुक्त दूत हामिद अबुतालेबी को वीज़ा देने से इंकार करने पर अमरीका के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मर्ज़िये अफ़ख़म ने रविवार की रात बताया कि इस मामले के संबंध में आधिकारिक तंत्र का सहारा लिया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि अबुतालेबी को वीज़ा देने से वाशिंग्टन का इंकार अंतर्राष्ट्रीय संधियों का उल्लंघन है और यह संयुक्त राष्ट्र संघ और अमरीकी सरकार के बीच हुए समझौते के ख़िलाफ़ है।

वाशिंग्टन ने तेहरान में 1979 में अमरीकी दूतावास पर क़ब्ज़े की घटना के दौरान अबुतालेबी की भूमिका के आरोप में उन्हें वीज़ा देने से इंकार किया है। अबुतालेबी ने अमरीकी दूतावास पर क़ब्ज़े की घटना में सीधे तौर पर किसी प्रकार की भूमिका से इंकार करते हुए कहा है कि जिस समय बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत जारी थी उस समय उन्होंने एक अनुवादक के रूप में काम किया था।

ज्ञात रहे 4 नवंबर 1979 को ईरानी विश्वविद्यालय के छात्रों के एक गुट ने तेहरान में अमरीकी दूतावास पर धावा बोल दिया था जिसके संबंध में उनका मानना था कि वह जासूसी का अड्डा बन गया था। बाद में मिले दस्तावेज़ों से छात्रों के दावों की पुष्टि हुयी।

Read 1117 times