रक्षामंत्री ने कहा कि ईरान, आज़रबाइजान की प्रतिरक्षा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए तैयार है।
ब्रिगेडियर जनरल हुसैन देहक़ान ने सोमवार को आज़रबाइजान गणराज्य के रक्षामंत्री ज़ाकिर हसनोफ़ से तेहरान में होने वाली मुलाक़ात में संस्कृति, सभ्यता और धर्म के क्षेत्रों में दोनों देशों की अत्यधिक समानताओं की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान व आज़रबाइजान के राष्ट्रों के बीच प्राचीन समय से मित्रता व बंधुत्व रहा है और महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मामलों में दोनों की नीतियों में समानता बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने क्षेत्र में अशांति व अस्थिरता का कारण बनने वाले आतंकवाद व चरमपंथ की ओर संकेत करते हुए कहा कि क्षेत्रीय सरकारों को आतंकवाद के समूल सफ़ाए के लिए गंभीर नीति अपनानी चाहिए।
इस भेंट में आज़रबाइजान के रक्षामंत्री ने भी अपनी तेहरान यात्रा पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि ईरान, क्षेत्र का एक बड़ा व आज़रबाइजान का मित्र देश है और उसके साथ सहयोग में विस्तार बाकू सरकार की विदेश नीति की प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियों के समर्थन की घोषणा करते हुए आशा जताई कि परमाणु मामले में विश्व समुदाय और ईरान के बीच शीघ्र ही एक समग्र समझौता हो जाएगा।