पत्रकारों पर आतंकवादी आक्रमण की ईरान ने की निंदा

Rate this item
(0 votes)

पत्रकारों पर आतंकवादी आक्रमण की ईरान ने की निंदाआतंकवादियों के हाथों अलमनार टीवी चैनल के तीन कर्मचारियों के मारे जाने की घटना की ईरान ने कड़ाई से निंदा की है।

मंगलवार को विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मर्ज़िया अफ़्ख़म ने सीरिया के मालूला शहर में तकफ़ीरी आतंकवादियों के हाथों अलमनार टीवी चैनल के तीन कर्मचारियों की शहादत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस अपराध ने एक बार फिर चरमपंथ के किसी भी सीमा में न होने के गंभीर ख़तरे को ज़ाहिर कर दिया है।

उन्होंने ईरानी राष्ट्रपति की विश्व को चरमपंथ व हिंसा से मुक्त करने पर आधारित योजना की ओर इशारा करते हुए बल दिया कि मीडिया कर्मचारी की हत्या के मद्देनज़र चरमपंथ और आतंकवाद को रोकने के लिए सभी देशों व संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के बीच सहयोग ज़रूरी लगता है।

ज्ञात रहे सोमवार को सीरिया के मालूला शहर के निकट अलमनार टीवी चैनल की रिपोर्टिंग टीम पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था जिसमें अलमनार टीवी चैनल के संवाददाता हमज़ा हाज हसन, कैमरामैन मोहम्मद मुन्तिश और तकनीकी कर्मचारी हलीम अलवा शहीद हो गए।

Read 1140 times