इस्लामी गणतंत्र ईरान की संसद के अध्ययन व अनुसंधान केन्द्र के प्रमुख काज़िम जलाली ने कहा है कि परमाणु क्षेत्र में प्राप्त होने वाली उपलब्धियों से ईरान का पीछे हटना असंभव है।
काज़िम जलाली ने मंगलवार को तेहरान में आस्ट्रेलिया के राजदूत पाल फ़ूली से मुलाक़ात में कहा कि परमाणु मामले का एसा समाधान होना चाहिए जिसमें दोनों पक्षों की जीत हो। उन्होंने कहा कि ईरानी राष्ट्र अपनी परमाणु उपलब्धियों से कदापि पीछे नहीं हटेगा। काज़िम जलाली ने छह विश्व शक्तियों के साथ जारी ईरान की परमाणु वार्ता का हवाला देते हुए कहा कि पश्चिम को यह बात समझनी होगी कि ईरान के इस रुख़ को स्वीकार करके ही परमाणु मामले का समाधान किया जा सकता है। काज़िम जलाली ने कहा कि सामरिक लक्ष्यों के लिए परमाणु तकनीक का प्रयोग ईरान की नीति नहीं है और इस बारे में इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता स्पष्ट फ़तवा भी दे चुके हैं।
इस मुलाक़ात में आस्ट्रेलिया के राजदूत ने कहा कि उकना देश ईरान से विस्तृत संबंधों का इच्छुक है तथा उनकी सरकार परमाणु विषय में ईरान और छह विश्व शक्तियों के बीच होने वाले समझौते का स्वागत करती है।