ईराक़ी प्रधानमंत्री के एक सीनियर सलाहकार नें कहा है कि कुछ देश चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने के लिये लाखों डॉलर ख़र्च कर रहे हैं।
तसनीम न्यूज़ के साथ बातचीत करते हुए अली मूसवी नें ईराक़ में होने वाले संसदीय चुनावों को महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस चुनाव के महत्व का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुछ देश चुनाव परिणामों पर अपना प्रभाव डालने के लिये लाखों डॉलर ख़र्च कर रहे हैं।
उनका कहना था कि कुछ देश आतंकवादियों का समर्थन करके ईराक़ में होने वाले चुनाव में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर रहे हैं जबकि उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि ईराक़ में संसदीय चुनाव किसी देरी के बिना अपने निर्धारित समय पर होंगे।
ईराक़ में 30 अप्रेल को संसदीय चुनाव होने वाले हैं और यह उम्मीद की जा रही है कि किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा।
ईराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल मालिकी के ईरान के क़रीबी दौरे की रिपोर्ट रद्द करते हुए उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री हुसैन ज़बारी भविष्य में ईरान का दौरा करेंगे।