ईरान का तेल निर्यात प्रतिदिन बारह लाख बैरल पहुंचा

Rate this item
(0 votes)

ईरान का तेल निर्यात प्रतिदिन बारह लाख बैरल पहुंचाईरान का तेल निर्यात प्रतिदिन बारह लाख बैरल पहुंच गया है जो पिछले साल सात लाख बैरल प्रतिदिन था।

ईरान के उप पेट्रोलियम मंत्री मंसूर मोअज़्ज़मी ने शुक्रवार को बताया कि ईरान का तेल निर्यात सात लाख बैरल प्रतिदिन था जब राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अगस्त 2013 में सत्ता संभाली थी।

उन्होंने बताया कि कच्चे तेल और गैस कन्डनसेट की मात्रा दुगुनी हो गयी है। मंसूर मोअज़्ज़मी ने कहा कि इस समय ईरान हर दिन चौदह लाख बैरल कच्चे तेल और गैस कन्डेनसेट का निर्यात कर रहा है।

उन्होंने बताया कि ईरान ने पिछले ईरानी वर्ष कैलेंडर में बजट में जितनी आय का अनुमान था उससे दस अरब डालर अधिक आय अर्जित की।

ईरान के उप पेट्रोलियम मंत्री ने यह भी बताया कि वर्तमान वर्ष में ईरान के मौजूदा प्रतिदिन गैस उत्पादन में आठ से दस करोड़ घन मीटर की वृद्धि होगी।

Read 1217 times