ईरान- पाकिस्तान गैस पाइप लाइन पर पाकिस्तान का बल

Rate this item
(0 votes)

ईरान- पाकिस्तान गैस पाइप लाइन पर पाकिस्तान का बलपाकिस्तान के पेट्रोलियम मंत्री ने बताया है कि ईरान-पाकिस्तान गैस पाइप लाइन परियोजना नही रुकी है पर इस परियोजना के खर्चो के पूरा करने पर विचार विमर्श होना है।

फ़ार्स न्युज की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पेट्रोलियम मंत्री शहिद खाक़ान अब्बासी ने बुधवार को सिनेट में अपने भाषण में कहा ईरान के विरूद्ध पश्चिम के प्रतिबंधो के कारण होने वाले विलंब का यह अर्थ नही है कि यह परियोजना रुक गई है। अब्बासी का यह बयान एसी स्थिति में है कि इससे पहले अमरिका ने इस गैस पाईप लाईन परियोजना का विरोध किया था। नवंबर २०१३ मे वाशिंगटन में हुए द्विपक्षीय रणनैतिक वार्ता में पाकिस्तानी अधिकारियों ने गैस पाइप लाइन का विषय रखा था परंतु अमरिकी अधिकारियों ने पाकिस्तान पर प्रतिबंध न लगाने का वचन नही दिया था। एसी स्थिति में पाकिस्तान के पेट्रोलियम मंत्री ने ईरान- पाकिस्तान गैस पाइप लाइन के रुकने का कारण प्रतिबंध को ही मानते हैं। इसी प्रकार ईरान तुर्की को अपनी गैस निर्यात करता है और उसमे उसे किसी भी रुकावट का सामना नही है। याद रहे ईरान अब इराक़ तथा ओमान से भी गैस पाइप लाइन का समझौता कर चुका है और उसने गैस पाइप लाइन बिछाने का काम आरंभ कर दिया है।

Read 1155 times