इराक़ में हुए आम चुनाव के आरंभिक परिणाम में इस देश के प्रधान मंत्री नूरी मालेकी के नेतृत्व वाला क़ानून की सरकार गठबंधन अधिकांश प्रांतों में आगे चल रहा है।
समाचार एजेंसी तस्नीम के अनुसार इराक़ के केन्द्र में स्थित बाबिल प्रांत में जानकार सूत्र ने शुक्रवार को बताया कि आरंभिक मतगणना के अनुसार नूरी मालेकी के नेतृत्व वाला क़ानून की सरकार गठबंधन ग्यारह प्रांतों में आगे चल रहा है।
इस सूत्र ने बताया कि सय्यद अम्मार हकीम के नेतृत्व में अलमवातिन दल दूसरे स्थान पर और अलएहरार दल तीसरे स्थान पर है।
इराक़ में आरंभिक मतगणना के अनुसार क़ानून की सरकार गठबंधन 55 प्रतिशत मत हासिल करने में सफल रहा है।