शांति की स्थापना में इराक़ के चुनावों की महत्वपूर्ण भूमिका,

Rate this item
(0 votes)

शांति की स्थापना में इराक़ के चुनावों की महत्वपूर्ण भूमिका,संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने मंगलवार को एक बयान में इराक़ में तीस अप्रैल को होने वाले आम चुनाव को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ये चुनाव इराक़ में प्रजातांत्रिक परिवर्तन के मार्ग में बहुत बड़ा मानक है और इस देश में शांति व सुरक्षा स्थापित करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा।

बान की मून ने इराक़ के स्वाधीन चुनाव आयोग की व्यापक सफलता तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर राष्ट्रीय सिद्धांतों एवं अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार चुनाव आयोजित कराने की क्षमता की सराहना की।

उन्होंने इराक़ में राजनेताओं, प्रत्याशियों एवं चुनाव कर्मचारियों के ख़िलाफ़ आतंकवादी हमलों की लहर की भर्स्तना करते हुए इन हमलों में मरने वालों के परिजनों के प्रति सहानुभूति जतायी।

Read 1215 times