ईरान व आईएईए के बीच सहयोग जारी

Rate this item
(0 votes)

ईरान व आईएईए के बीच सहयोग जारी

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने बताया है कि निकट भविष्य में ईरान व आईएईए के बीच सहमति के सात बिंदुओं को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

बेहरूज़ कमालवंदी ने रविवार को इरना से बात करते हुए कहा कि जेनेवा समझौते में ज्वाइंट एक्शन प्लान के अंतर्गत दोनों पक्षों ने जिन बिंदुओं पर सहमति की थी उनमें से सात को शीघ्र ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

उन्होंने इसी प्रकार बताया कि परमाणु ऊर्जा की अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी के विशेषज्ञों की एक टीम ईरान पहुंची है जो सोमवार व मंगलवार को ईरान के कुछ प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करेगी। कमालवंदी ने इसी प्रकार कहा कि शत्रुओं ने ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों के विरुद्ध अनेक षड्यंत्र रचे किंतु देश के सभी प्रतिष्ठान अपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं।

 

Read 1187 times