पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ औपचारिक यात्रा पर रविवार को तेहरान पहुंचे हैं।
नवाज़ शरीफ़ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ तेहरान की यात्रा पर आए हैं, उनके प्रतिनिधिमंडल में विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ तथा पेट्रोलियम मंत्री ख़ाक़ान अब्बासी शामिल हैं।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का तेहरान के सादाबाद महल में औपचारिक स्वागत किया गया जिसके बाद उनकी मुलाक़ात ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी से हुई।
दोनों अधिकारियों ने द्विपक्षीय रुचि के मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने तेहरान में ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रुहानी से भेंट में ईरान के साथ समस्त क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार पर बल दिया। डाक्टर हसन रुहानी ने भी इस अवसर पर कहा कि तेहरान भी इस्लामाबाद के साथ सहयोग सुदृढ़ करने के लिए तैयार है।
दूसरी ओर ईरान के उप राष्ट्रपति और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपनी भेंटवार्ता में संयुक्त सीमाओं पर सुरक्षा की स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया।
उपराष्ट्रपति इस्हाक़ जहांगीरी ने रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से भेंट में दोनों देशों के संबंधों के विस्तार के महत्त्व पर बल दिया और कहा कि ईरान समस्त क्षेत्रों विशेषकर सुरक्षा के क्षेत्र में पाकिस्तान के साथ सहयोग विस्तार करने के लिए तैयार है।
श्री जहांगीरी ने दोनों देशों के मध्य पायी जाने वाली अपार क्षमताओं की ओर संकेत करते हुए दोनों देशों के व्यापारिक लेनदेन को पांच अरब डालर सालाना तक पहुंचाने की मांग की है। उप राष्ट्रपति ने ईरान-पाकिस्तान गैस पाइप लाईन को दोनों देशों के मध्य सहयोग का प्रतीक घोषित किया और कहा कि गैस पाइप लाईन पाकिस्तानी सीमा के निकट पहुंच चुकी है और इस क्षेत्र में होने वाले पूंजीनिवेश के दृष्टि ईरान को यह आशा है कि पाकिस्तान भी अपने वचनों का पालन करे।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी ईरान और पाकिस्तान के प्राचीन सांस्कृतिक व ऐतिहासिक संबंधों की ओर संकेत करते हुए कहा कि उनकी सरकार की विदेश नीति में ईरान के साथ संबंधों में विस्तार को प्राथमिकता प्राप्त है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि ईरान-पाकिस्तान गैस पाइप लाईन योजना पाकिस्तान के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है।