ईरान-पाकिस्तान संबंधों को ख़राब करने के लिए प्रयासरत हैं कुछ सरकारें

Rate this item
(0 votes)

ईरान-पाकिस्तान संबंधों को ख़राब करने के लिए प्रयासरत हैं कुछ सरकारें

ईरान के दौरे पर आए पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ़ ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली ख़ामेनई से भेंट की।

सोमवार को इस भेंट में वरिष्ठ नेता ने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक एंव धार्मिक समानताओं को अच्छे संबंधों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका बताया और आर्थिक क्षेत्र में संबंधों के स्तर में कमी टिप्पणी करते हुए कहा कि कुछ तत्व हैं जो संयुक्त सीमाओं पर अशांति फैलाने सहित विभिन्न शैलियों से ईरानी और पाकिस्तानी राष्ट्रों के बीच दूरी पैदा करना चाहते हैं किन्तु दोनों देशों के बीच संबंधों में विस्तार के इस बड़े अवसर को खोना नहीं चाहिए। उन्होंने दोनों देशों के बीच पहले से अधिक संबंधों में विस्तार की ज़रूरत तथा गैस पाइप लाइन सहित बड़ी आर्थिक योजनाओं के क्रियान्वयन पर बल देते हुए पाकिस्तानी प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ़ से कहा कि आशा है कि आपके कार्यकाल में दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों में गति पैदा होगी।

इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता ने इस बात पर बल देते हुए कि संबंधों में विस्तार के लिए किसी की अनुमति का इंतेज़ार नहीं करना चाहिए कहा कि अमरीका की दुष्टता सबको पता है और अमरीका के इलावा कुछ और भी सरकारें हैं जो ईरान और पाकिस्तान के बीच दूरी पैदा करने का प्रयास कर रही हैं।

इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता ने दोनों देशों के बीच कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में हालिया महीनों में अशांति की कुछ घटनाओं की ओर इशारा किया और कहा कि कुछ लोग जान बूझ कर दोनों देशों की लंबी सीमाओं को अशांत करना चाहते हैं और हम इन घटनाओं को केवल संयोग नहीं मान सकते। इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता ने तकफ़ीरी गुटों को शीया और सुन्नी सहित सारे मुसलमानों के लिए ख़तरा बताया और कहा कि यदि तकफ़ीरी गुटों से न निपटा गया तो वे इस्लामी जगत को बहुत बड़ा नुक़सान पहुंचाएंगे।

इस अवसर पर पाकिस्तानी प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ़ ने तेहरान में अपनी बातचीत का उल्लेख करते हुए कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि दोनों देशों के बीच आर्थिक लेन देन का स्तर न केवल यह कि कुछ साल पहले तक के तीन अरब डालर के लेन देन के स्तर तक पहुंचे बल्कि इससे भी आगे बढ़े और गैस पाइप लाइन परियोजना भी शुरु हो।

उन्होंने दोनों देशों के बीच हालिया अशांति की घटना को खेदजनक बताया और इस बात को स्वीकार करते हुए कि इन घटनाओं के पीछे ऐसे हाथ हैं जो दोनों देशों के संबंध में दूरी पैदा करना चाहते हैं, वरिष्ठ नेता से कहा कि हम आपको इस बात का आश्वासन देते हैं कि पाकिस्तान सरकार दोनों देशों की संयुक्त सीमा पर अशांति के तत्वों से निपटने में किसी भी कोशिश से पीछे नहीं हटेगी और इस्लामी गणतंत्र ईरान की कार्यवाही का समर्थन करेगी।

पाकिस्तानी प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ़ ईरानी अधिकारियों से भेंट में द्वपिक्षीय संबंधों और आर्थिक सहयोग को मज़बूत बनाने के मार्गों की समीक्षा के लिए तेहरान की यात्रा पर आए हैं।

पाकिस्तानी प्रधान मंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति मामलों के सलाहकार सरताज़ अज़ीज़, पाकिस्तानी वित्त मंत्री इस्हाक़ डार, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्री ख़ाक़ान अब्बासी भी तेहरान आए हैं।

पाकिस्तान में नवाज़ शरीफ़ के नेतृत्व में नयी सरकार के गठन के बाद से दोनों देशों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय भेंटवार्ता है।

Read 1074 times