नरेंद्र मोदी की मां और उनके छोटे भाई चुनाव कवरेज को टीवी पर परिवार के साथ देखते हुए
भारत में आम चुनावों के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को अपने दम पर बहुमत मिलता दिख रहा है। बीजेपी गठबंधन 322 सीटों पर आगे है। इसमें 278 सीटें बीजेपी की हैं। उधर, एग्जिट पोल्ज़ के अनुमानों के मुताबिक कांग्रेस 50 से कम सीटों पर भी सिमट सकती है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यूपीए महज़ 63 सीटों पर आगे चल रहा है। उधर, इन रुझानों के बाद बाज़ार भी तेज़ी दिखने में आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ खुलकर 25 हज़ार के पार पहुंच गया।
चुनाव आयोग ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी मतगणना मेजों पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए हैं। निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मतगणना के हर राउंड और हर मेज का प्रिंटआउट उम्मीदवारों के एजेंटों को प्रदान करें।
उल्लेखनीय है कि यह पहला लोकसभा चुनाव है जिसमें 'नोटा' अर्थात इनमें से कोई नहीं का विकल्प भी मतदाताओं को प्रदान किया गया। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में अब तक का सर्वाधिक मतदान हुआ और पूरे भारत में लगभग 81.4 करोड़ मतदाताओं में से 66.38 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।