राष्ट्रपति ने इराक़ के साथ द्वीपक्षीय सहयोग में विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया है।
डाक्टर हसन रूहानी ने रविवार को इराक़ के न्यायपालिका प्रमुख मिदहत महमूद से तेहरान में होने वाली भेंट में कहा कि ईरान, इराक़ के साथ सदैव अपने संबंधों में विस्तार का इच्छुक रहा है। उन्होंने इराक़ के हालिया संसदीय चुनाव को अच्छा व सफल बताया और कहा कि इस चुनाव ने यह दर्शा दिया कि इराक़ में प्रजातंत्र जड़ पकड़ चुका है। ईरान के राष्ट्रपति ने इसी प्रकार इराक़ के संसदीय चुनाव को विफल बनाने हेतु आतंकवादियों के प्रयासों की ओर संकेत करते हुए कहा कि इराक़ी जनता व सरकार ने बड़ा साहसिक क़दम उठाया और शत्रुओं व बुरा चाहने वालों को ठोस उत्तर दे दिया।
इस भेंट में इराक़ की उच्च न्यायपालिका प्रमुख मिदहत महमूद ईरान के साथ द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा व स्थिरता की रक्षा और उनका स्तर ऊंचा उठाने में इस्लामी गणतंत्र ईरान की सकारात्मक भूमिका इराक़ी राष्ट्र के लिए प्रसन्नतादायक और क्षेत्र के हित में है।