अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के सैन्य प्रमुखों तथा अफ़ग़ानिस्तान में तैनात विदेशी सेना के कमान्डर के मध्य त्रिपक्षीय वार्ता सोमवार को काबुल में आयोजित हो रही है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में अशांति और अफ़ग़ान प्रांत कुन्नड़ में पाकिस्तान की ओर से राकेट आक्रमणों के विषय पर इस त्रिपक्षीय वार्ता में चर्चा की जाएगी। यह वार्ता ऐसी स्थिति में आयोजित हो रही है कि जब पिछले सप्ताह अफ़ग़ान और पाकिस्तानी सेना के मध्य होने वाली झड़पों में एक अफ़ग़ान सुरक्षाकर्मी मारा गया था। अफ़ग़ान अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को अफ़ग़ानिस्तान के सेना प्रमुख जनरल शेर मुहम्मद करीमी, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ़ और अफ़ग़ानिस्तान में तैनात विदेशी सेना के कमान्डर जनरल जोज़फ़ डेन्फ़ोर्ड के मध्य त्रिपक्षीय वार्ता होगी। पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहिल शरीफ़ का पद ग्रहण करने के बाद अफ़ग़ानिस्तान का यह पहला सरकारी दौरा है। अफ़ग़ान रक्षामंत्रालय के उप प्रवक्ता दौलत वज़ीरी ने पत्रकारों को बताया कि इस वार्ता में क्षेत्र की शांति व सुरक्षा की स्थिति पर विचार विमर्श किया जाएगा। उनका कहना था कि इस वार्ता में उन समस्त मामलों पर चर्चा की जाएगी जिनका संबंध शांति की स्थापना से है। उन्होंने कहा कि यह त्रिपक्षीय वार्ता इसी लिए आयोजित हो रही है ताकि जो शिकायत है वह दूर की जाएं।