मिस्र, कई स्थान पर सरकार विरोधी प्रदर्शन

Rate this item
(0 votes)

मिस्र, कई स्थान पर सरकार विरोधी प्रदर्शनमिस्र में अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों ने कई नगरों में प्रदर्शन किए हैं।

अल आलम टीवी चैनल के अनुसार मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों और मुस्लिम ब्रदरहुड के कार्यकर्ताओं ने चुनाव के विरुद्ध प्रदर्शन किए। इस्क़ंदरिया में होने वाले प्रदर्शन में शामिल लोगों ने मोहम्मद मुर्सी की तस्वीरें अपने हाथों में उठा रखी थीं। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने राष्ट्रपति चुनाव के प्रत्याशी अब्दुल फ़त्ताह सीसी के विरुद्ध ज़बरदस्त नारे लगाए। मिस्र के शहर हलवान भी इसी तरह का एक बड़ा प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने मुर्सी सरकार के विरुद्ध विद्रोह की निंदा की और विद्रोह करने वालों पर मुक़द्दमा चलाए जाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आगामी चुनाव का बहिष्कार किए जाने की भी मांग की है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि छब्बीस मई को होने वाला चुनाव एक उपहास है।

अलबुहैरा नगर में भी होने वाले प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि पूर्व तानाशाह हुस्नी मुबारक की सरकार के ही लोगों की सत्ता में वापसी निंदनीय है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विद्रोह के परिणाम स्वरूप आने वाली वर्तमान सरकार के विरोधियों को दी जाने वाली यातनाएं बंद होनी चाहिए।

Read 1139 times