भारत जा रहे हैं नवाज़ शरीफ़

Rate this item
(0 votes)

भारत जा रहे हैं नवाज़ शरीफ़भारत के मनोनीत प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने उपस्थित होने का फ़ैसला किया है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने भारतीय मीडिया ज़ी न्यूज़ को यह सूचना दी है कि नवाज़ शरीफ़ सोमवार प्रातः दस बजे नई दिल्ली पहुंचेगे किन्तु अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की गयी है।

पाकिस्तान की ओर से नवाज़ शरीफ़ के भारत दौरे की आधिकारिक घोषणा शनिवार को हो सकती है। इससे पूर्व पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा है कि शनिवार को होने वाली बैठक में यह फ़ैसला किया जाएगा कि प्रधानमंत्री भारत का दौरा करेंगे या नहीं।

दूसरी ओर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता देने के कारण कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की है।

कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने कहा कि पड़ोसी देश ने अपनी धरती से संचालित आतंकवादी ढांचे को अभी तक ध्वस्त नहीं किया है इसीलिए उसके साथ बातचीत के लिए अनुकूल वातावरण नहीं है।

उन्होंने कहा कि यदि नरेंद्र मोदी, नवाज़ शरीफ़ के साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं तो ठीक है किन्तु पाकिस्तान स्थित आतंकी ढांचे को समाप्त किए बिना उसके साथ बातचीत नहीं की जानी चाहिए।

ज्ञात रहे कि दक्षेस देशों के जिन अन्य नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सहमति व्यक्त की है उनमें श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे, अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगाय, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्लाह यामीन शामिल हैं।

बांग्लादेश की ओर से स्पीकर शीरीन चौधरी भाग लेंगी क्योंकि प्रधानमंत्री शैख़ हसीना वाजिद जापान यात्रा पर होंगी।

इसी मध्य भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने कहा है कि उन्हें गर्व है कि वे नरेन्द्र मोदी की पत्नी हैं और यदि न्योता मिला तो उन्हें उनके साथ प्रधानमंत्री निवास में रहने में कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि उनमें तलाक नहीं हुआ है।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें बुलाया जाएगा तो वह उनके शपथ ग्रहण समारोह में भी जाएंगी।

Read 1148 times