भारत ने बढ़ाया पाकिस्तान की ओर मित्रता का हाथ

Rate this item
(0 votes)

भारत ने बढ़ाया पाकिस्तान की ओर मित्रता का हाथभारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के पत्र का जवाब लिखा है जिसमें उन्होंने नवाज़ शरीफ़ के भारत दौरे की सराहना की है जबकि कराची हवाई अड्डे पर आतंकवादी आक्रमण की घोर निंदा की है।

पत्र में आया है कि आप के पत्र का धन्यवाद, भारत दौरे के बारे में आपकी भावनाओं की मैं सराहना करता हूं। आप और अन्य विदेशी गणमान्य लोगों के आने से शपथग्रहण समारोह को विशेष महत्त्व मिला, शपथग्रहण समारोह, क्षेत्र में लोकतंत्र की सुदृढ़ता का चिन्ह था। दोनों देशों के मध्य, शांति, मित्रता और परस्पर सहयोग पर आधारित संबंध नई पीढ़ी के लिए विकास के नये मार्ग प्रशस्त करेंगे, मैं और मेरी सरकार आप के साथ मिलकर काम करना चाहती है, हमारे संबंध से अहिंसा पर आधारित वातावरण पैदा होगा। आशा है कि परस्पर मामलों पर विचार विमर्श से दोनों देशों के संबंध, अधिक सुदृढ़ होंगे।

भारतीय प्रधानमंत्री के पत्र में कराची हवाई अड्डे पर आतंकवादी आक्रमण की घोर शब्दों में निंदा की गयी है।

Read 1098 times