पाकिस्तान की सेना की हवाई कार्यवाही में 50 आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान की सेना के जनसंपर्क कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शनिवार की रात उत्तरी वज़ीरिस्तान के दीगा और दत्ताख़ैल क्षेत्रों में आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई आक्रमण किये गए।
इस आक्रमण में कम से कम 50 आतंकवादी मारे गए। सेना के इस बयान में कहा गया है कि हवाई आक्रमण के दौरान कराची आक्रमण का मास्टरमाइंड भी मारा गया। बताया गया है कि अबू अब्दुर्रहमान पर दूसरी भी कई अन्य आतंकवादी कार्यवाहियों में संलिप्त होने का आरोप है।
पाकिस्तान की सेना का हवाई आक्रमण रात उस समय हुआ जब उज़्बेक मूल के चरमपंथी कमांडर एक मीटिंग कर रहे थे। इस आक्रमण में कम से कम 10 लोग घायल भी हुए हैं।