मुसलमानों को साथ लेकर काम करने पर ताकीद।

Rate this item
(0 votes)

मुसलमानों को साथ लेकर काम करने पर ताकीद।

भारत के प्रधानमंत्री ने मुस्लिम समुदाय को देश के विकास में बराबर का भागीदार बनाने का आश्वासन दिया है।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि समाज का कोई एक अंग अगर दुर्बल रह जाता है तो एसे में समाज सशक्त नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि अब स्थिति बदलने का समय आ गया है। सरकार मुसलमानों सहित समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलेगी। नरेन्द्र मोदी ने भारत के सभी वर्गों, समुदायों और क्षेत्रों के विकास पर बल देते हुए कहा कि शरीर का एक अंग अगर विकलांग हो तो फिर वह शरीर स्वस्थ नहीं हो सकता। इसी प्रकार समाज का कोई एक अंग अगर दुर्बल रहा तो समाज सशक्त नहीं हो सकता।

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमें इसी मूल भावना से देश के 125 करोड़ लोगों के विकास के लिए काम करना होगा।

Read 1231 times