ईरान व अमरीका के उप विदेश मंत्रियों और यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों की प्रभारी की सहयोगी ने वियाना-6 परमाणु वार्ता के चौथे दिन समग्र परमाणु समणौते के मसौदे के बारे में विचार-विमर्श किया।
ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास इराक़ची और यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों की प्रभारी की सहयोगी हेलगा श्मिद के बीच होने वाली शनिवार शाम की वार्ता में अमरीका के उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्ज़ भी शामिल हो गए। शनिवार सुबह से आरंभ होने वाली यह वार्ता शाम तक जारी रही। समग्र परमाणु समझौते के मसौदे के संकलन के लिए विचार-विमर्श का क्रम शुक्रवार से आरंभ हुआ है और अब तक इस संबंध में सोलह घंटे की वार्ता हो चुकी है।
इससे पूर्व यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों की प्रभारी कैथ्रिन एश्टन के प्रवक्ता माइकल मैन ने कहा था कि परमाणु वार्ता का छठा व अंतिम चरण अत्यंत कठिन व जटिल है किंतु सभी पक्ष सहमति तक पहुंचने का दृढ़ संकल्प रखते हैं। परमाणु वार्ता का छठा चरण बुधवार दो जुलाई से आरंभ हुआ है जो 20 जुलाई तक जारी रहेगा।