हमास ने जायोनी शासन के साथ समझौते को रद्द कर दिया

Rate this item
(0 votes)

हमास ने जायोनी शासन के साथ समझौते को रद्द कर दियाफिलिस्तीन के इस्लामी संगठन हमास ने जायोनी शासन के साथ समझौते को रद्द कर दिया है।

हमास संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी बशीर अलमिस्री ने जायोनी शासन के साथ युद्ध विरोम हेतु संभावित समझौते को रद्द कर दिया और कहा कि जायोनी शासन ने यह युद्ध आरंभ किया है वही इसे समाप्त करे। उन्होंने बल देकर कहा कि प्रतिरोध पूरी क्षमता के साथ फिलिस्तीनी राष्ट्र की रक्षा के लिए तैयार है और वह जायोनी शासन की धमकियों को कोई महत्व नहीं देता है।

जायोनी शासन की सेना ने फिलिस्तीन के प्रतिरोधक गुटों को आज तक सते बजे तक रोकेट हमलों को बंद करने के लिए अवसर दिया है और कहा है कि अगर यह विषय व्यवहारिक नहीं हुआ तो सैनिक कार्यवाही आरंभ की जायेगी।

Read 1119 times