अफ़ग़ानिस्तान, अशरफ़ ग़नी की चुनाव में ज़बरदस्त जीत

Rate this item
(0 votes)

अफ़ग़ानिस्तान, अशरफ़ ग़नी की चुनाव में ज़बरदस्त जीतअफ़ग़ानिस्तान में दूसरे चरण के राष्ट्रपति चुनाव में अशरफ़ ग़नी ने अपने प्रत्याशी अब्दुल्लाह अब्दुल्ला हो हरा दिया है।

अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे चरण के चुनाव में अशरफ़ ग़नी को 56 प्रतिशत वोट मिले जिसके बाद वे अफ़ग़ानिस्तान के नये राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त हो गये।

रिपोर्ट के अनुसार दूसरे चरण के चुनाव में अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह को 43.5 प्रतिशत मत मिले जबकि वह पहले चरण के चुनाव में अपने समस्त प्रतिस्पर्धियों से आगे थे।

लोगर प्रांत में जन्में 68 वर्षीय मुहम्मद अशरफ़ ग़नी अहमद ज़ई दो बार राष्ट्रपति चुनाव में अपनी क़िस्मत आज़मा चुके हैं। इस प्रकार वे वर्ष 2002 से 2004 तक हामिद करज़ई की सरकार में वित्तमंत्री भी रह चुके हैं।

अशरफ़ ग़नी की विजय की घोषणा ऐसी स्थिति में हुई है कि जब अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह ने दूसरे चरण के चुनाव में भारी धांधली का आरोप लगाया था और उनके आरोप के बाद मुख्य चुनाव आयोग को अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा था। अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह के समर्थकों ने राष्ट्रपति भवन के सामने चुनाव में धांधली को लेकर प्रदर्शन भी किए थे।

Read 1122 times