ग़ज़्ज़ा को इस्राइली सैनिकों का क़ब्रस्तान बना देंगेः हनीया

Rate this item
(0 votes)

ग़ज़्ज़ा को इस्राइली सैनिकों का क़ब्रस्तान बना देंगेः हनीयाहमास के वरिष्ठ सदस्य इस्माईल हनीया ने कहा है कि ग़ज़्ज़ा को ज़ायोनी सैनिकों का क़ब्रस्तान बना देंगे।

अलआलम के अनुसार इस्माईल हनीया ने सोमवार की शाम ग़ज़्ज़ा में एक भाषण के दौरान ग़ज़्ज़ा पर हमले के पीछे अपने हित साधने में ज़ायोनी शासन की नाकामी की ओर इशारा करते हुए कहा कि प्रतिरोध के जियालों ने यह सिद्ध कर दिया कि ग़ज़्ज़ा ज़ायोनियों का क़ब्रस्तान बन गया है।

फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं ने इस्राइल के अपराधों के जवाब में दसियों ज़ायोनियों को हताहत व घायल किया है।

ज़ायोनी शासन ने फ़िलिस्तीनियों के साथ झड़प में 20 इस्राइली सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है।

इस्माईल हनीया ने ग़ज़्ज़ा वासियों के ख़िलाफ़ इस्राईल की शत्रुतापूर्ण जंग की ओर इशारा करते हुए बल दिया कि ज़ायोनी अतिग्रहणकारियों ने फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के संकल्प को तोड़ने की कोशिश की किन्तु ईश्वर की कृपा व प्रतिरोध के सहारे वे हार गए।

इस्माईल हनीया ने कहा कि ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के ज़मीनी हमले का अर्थ यह है कि उसके हवाई हमले नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ता पूरी शक्ति के साथ अपनी भूमि की रक्षा करेंगे।

ग़ज़्ज़ा पर आठ जुलाई से इस्राईल के हमलों में अब तक क़रीब 573 फ़िलिस्तीनी शहीद और 3000 से ज़्यादा घायल हुए हैं।

Read 1145 times